बिग ब्रेकिंग

देश में कोरोना की तेज रफ्तार, दो हफ्ते में नौ गुना बढ़े एक्टिव केस, यूपी में 8,334, केरल में 5,797 मामले

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई दिल्ली, एजेंसी। कोरोना संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। दो हफ्ते में ही सक्रिय मामलों में नौ गुना बढ़ोतरी हुई है। पिछले महीने की 27 तारीख को देश में सक्रिय मामलों की संख्या 81 हजार थी जो अब बढ़कर सात लाख 23 हजार से अधिक हो गई है। सक्रिय मामलों की यह संख्या 204 दिन में सबसे अधिक है। दैनिक मामलों में तेजी वृद्घि से सक्रिय मामले बढ़ रहे हैं। ओमिक्रोन भी तेजी से फैल रहा है।
यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 8,334 नए मामले सामने आए हैं, 335 लोग डिस्चार्ज हुए और संक्रमण से चार लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 33,946 है। वहीं पंजाब में अभी ओमिक्रोन के 18 और कोरोना के लगभग 16,000 मामले हैं। राज्य में चार हजार नए मामले आए हैं।
दिल्ली के उपराज्घ्यपाल अनिल बैजल ने कहा कि डीडीएमए की बैठक में राष्ट्रीय राजधानी में रेस्तरां और बार को बंद करने और केवल श्टेक अवेश् सुविधा की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है। हर जोन में प्रति दिन केवल एक साप्ताहिक बाजार के संचालन की अनुमति देने का भी फैसला लिया गया है। केरल में 24 घंटे में कोरोना के 5,797 मामले सामने आए हैं जबकि 19 लोगों की मृत्यु हुई है। केरल में 24 घंटों में ओमिक्रोन के 17 नए मामले सामने आए हैं। केरल में ओमिक्रोन के 345 मामले आए हैं। वहीं कर्नाटक में 24 घंटे में ओमिक्रोन के 146 मामले सामने आए हैं। कर्नाटक में ओमिक्रोन के कुल 479 मामले हैं।
ओमिक्रोन के मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने सभी स्कूल और कालेज को 26 जनवरी तक के लिए बंद किया है और अनलाइन क्लास की इजाजत दी है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू की घोषणा की।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1,33,008 सक्रिय मामले बढ़े हैं और इनकी संख्या 7,23,619 हो गई है जो कुल मामलों का 2़03 प्रतिशत है। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 2़05 लाख और बंगाल में 78,111 सक्रिय मामले हैं। इस दौरान 227 दिन बाद सर्वाधिक 1,79,723 नए मामले मिले हैं और 146 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले पिछले साल 27 मई को इससे ज्यादा 1,86,364 केस मिले थे। देश में दैनिक संक्रमण की दर बढ़कर 13़29 प्रतिशत हो गई है। ओमिक्रोन वैरिएंट के मामलों की संख्या बढ़कर 4,033 हो गई है। अब तक यह वैरिएंट 27 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में पाया जा चुका है। महाराष्ट्र में इसके सबसे ज्यादा 1,216 मामले मिले हैं। इसके अलावा राजस्थान में 529, दिल्ली में 513, कर्नाटक में 441, केरल में 333 और गुजरात में 236 ओमिक्रोन के मामले मिल चुके हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ही ट्वीट कर यह जानकारी दी। सिंह ने कहा कि संक्रमण के उनमें हल्के लक्षण हैं और वह घर पर ही क्वारंटाइन हैं। उन्होंने ने हाल में उनके संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना जांच कराने और आइसोलेशन में रहने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!