कोरोना रोकथाम में अहम भूमिका निभाने पर 10 लोग सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोविड-19 महामारी को रोकने में अहम भूमिका निभाने के लिए पुलिस की ओर से 10 होटल संचालक व वाहन चालकों को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया। एसएपी पौड़ी पी. रेणुका देवी की ओर से प्रशस्त्रि पत्र प्रदान किये गये है।
गुरूवार को कोतवाली सभागार में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए आम जनमानस को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाने वाले 10 लोगों को सम्मानित किया। जिसमें होटल संचालक आलोक बुड़ाकोटी, सोनू, सोमप्रकाश कुकरेती, संजीव कुमार गर्ग, गोविन्द लड्डा, अजय भाटिया, लोकपाल सिंह, संजीव बड़थ्वाल, गढ़वाल जीप समिति के अध्यक्ष अमरदीप सिंह, सुरेश कुमार आदि शामिल है। कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में लोगों को मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। ऐसे में पुलिस प्रशासन द्वारा कोटद्वार क्षेत्र के दुकानदार, वाहन चालक, होटल व धर्मशाला संचालकों से आम जनमानस को इस संबंध में जागरूक करने की अपील की गई थी, जिसका उन लोगों द्वारा बखूबी निवर्हन किया गया।
वहीं गुरुवार को लैंसडौन में पुलिस ने गांधी चौक में कोविड-19 की रोकथाम के लिए आम जनमानस को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाने वाले लोगों को सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में होटल व्यवसायी विजय अग्रवाल, ग्रामीण क्षेत्र से जितेंद्र सिंह, यशवंत सिंह बिष्ट, जावेद व टैक्सी चालक मधुसूदन शामिल रहे। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सम्पूर्णानन्द गैरोला ने कहा कि सैर-सपाटे के लिए आने वाले पर्यटक न तो शारीरिक दूरी का अनुपालन कर रहे हैं और न ही मास्क पहन रहे हैं। ऐसे पर्यटकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने होटल संचालकों से भी कोविड नियमों का पालन करवाने का आह्वान किया।