कोरोना से मुक्ति के लिए की गईं धर्मस्थलों पर प्रार्थनायें
देहरादून। उत्तरांचल पंजाबी महासभा प्रदेश अध्यक्ष घई के नेतृत्व में आज उत्तराखंड के सभी धाजी. एस. आनंद प्रदेश संगठन मंत्री व गढ़वाल प्रभारी उत्तरांचल पंजाबी
महासभा द्वारा धार्मिक स्थलों गुरुद्वारा, मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर, हेमकुंड साहिब, चारों धाम में पूजा अर्चना कोरोना संकट को दूर करने के लिए की गई। हरेला
अध्यक्ष डॉ प्रेम कश्यप के सहयोग से उत्तराखंड में 1500 बच्चों ने हरेला पर्व को मनाते हुए पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया।प्ले ग्रुप से लेकर बारहवीं तक के बच्चों
ने भाग लिया। माइ ट्री, द नेचर, कोरोना वारियर, आर फॉरेस्ट, सेव योर फ्यूचर सेव एनवायरनमेंट इन परपेंटिंग बनाई। इस प्रतियोगिता में हर टॉपिक मे प्रथम,
द्वितीय और तृतीय पुरूस्कार और प्रोत्साहन पुरूस्कार भी दिए गए। सभी स्कूल के प्रधानाचार्य, अध्यापकों और बच्चों का धन्यवाद की इतनी बड़ी संख्या में भाग
लिया। मुख्य सहयोग डॉ. प्रेम कश्यप. एस. आनंद, जतिन सेठी, अनुराग, पी.एस कोचर, बलदेव जयसवाल,रवि अरोड़ा, गुरदीप कौर, विजय तुली, जसबीर सिंह बग्गा,
अरुण खरबंदा, रीना गिरोटी, कुलबीर सिंह, गुरमीत जयसवाल, संदीप सिंह सेवा सिंह मठारु, सागर मलिक सभी का योगदान रहा।