कोरोना सैंपलिग के लिए रोस्टर जारी
रुद्रप्रयाग। जनपद में कोविड -19 पॉजिटिव मामलों की बढ़ती संख्या के कारण संक्रमण फैलने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने सैंपलिग के लिए रोस्टर जारी कर दिया है। ऐसी सभी ग्राम पंचायत व नगर निकाय के वार्डों में शत प्रतिशत सैंपलिग की जाएगी। जहां पूर्व में दस या इससे अधिक कोरोना पॉजिटिव के मामले पाए गए थे। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि रुद्रप्रयाग नगर पालिका के अंतर्गत वार्ड नंबर-05 (नियर आर्मी कैंट संपूर्ण वार्ड ) में 12 अक्टूबर, वार्ड नंबर-04 (लोनिवि, बेलनी, संगम बाजार व तहसील परिसर ) में 13 अक्टूबर तथा जनपद मुख्यालय से सटे हुए गांव जयमंडी में 14 अक्टूबर को सैंपलिग होगी। नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के विजयनगर वार्ड नंबर-5 में 15 अक्टूबर, सिल्ली वार्ड नंबर-7 में 16 अक्टूबर तथा नगर पंचायत तिलवाड़ा के वार्ड नंबर-3 में 17 अक्टूबर को कोविड -19 सैंपलिग की जाएगी। ऊखीमठ नगर पंचायत के वार्ड नंबर-3 (ओंकारेश्वर, चुन्नी मंगोली ) में 19 अक्टूबर, सोनप्रयाग में 20 अक्टूबर को सैंपलिग होगी। तहसील जखोली की ग्राम पंचायत सुमाड़ी में 22 अक्टूबर को शत प्रतिशत कोविड -19 परीक्षण किया जाएगा। इससे जहां संक्रमण की समय पर पहचान की जा सकेगी। वहीं बूढ़े व गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों को भी किसी तरह के खतरे से बचाया जा सकेगा। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए निर्धारित तिथियों में कार्यक्रम के सफल संचालन के निर्देश दिए है। उन्होंने कोविड-19 सैंपलिग में किसी तरह का अवरोध उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही के निर्देश भी दिए हैं।