जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोरोना संक्रमण से मुक्ति के लिए व देश की सुख समृद्घि की कामना को लेकर भैडगांव के ग्रामीणों ने बदरी विशाल मंदिर में हवन यज्ञ किया।
विकासखंड द्वारीखाल के ग्राम भैड़गांव में आचार्य राकेश लखेड़ा के सानिध्य में बदरी विशाल मंदिर में हवन यज्ञ कर देश की खुशहाली की कामना की। ग्रामीणों ने कहा कि वर्तमान में पूरे विश्व में कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी फैली हुई है। भारत में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। उत्तराखंड भी कोरोना महामारी से अछूता नहीं है। उत्तराखण्ड में भी मरीजों की संख्या दो हजार को पार कर कई है। अभी तक उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में कोरोना का असर कम दिखाई दे रहा था, लेकिन अब पहाड़ों में कोरोना संक्रमण की खबरें मिल रही है, जोकि चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकारों के द्वारा जारी गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है, इसके अलावा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए पर्वतीय क्षेत्रों में प्रचलित घरेलू जड़ी बूटियां कारगर साबित हो रही है। आचार्य राकेश लखेड़ा ने कहा कि हवन यज्ञ करने से वायु में फैल रहे रोग जनित विषाणुओं को समाप्त किया जा सकता है और वायुमंडल को शुद्घ रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि हवन यज्ञ कर इस संकट की घड़ी से विश्व को जल्द से जल्द मुक्ति देने की कामना की। इस मौके पर सुधीर काला, सुभाष काला, जनार्दन प्रसाद काला, पंकज बहुगुणा, अर्जुन सिंह बिष्ट, जगदीश नेगी, संदीप रावत, पवन आदि ग्रामीण मौजूद थे।