कोरोना संक्रमित बुजुर्ग व्यापारी की मौत
चम्पावत। जनपद में कोरोना संक्रमण का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को जिला अस्पताल में उपचार के दौरान कोरोना संक्रमण से एक व्यापारी बुजुर्ग की मौत हो गई। जिला मुख्यालय में कोरोना संक्रमित से मौत होने का पहला तो जनपद में सातवां मामला है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। सूचना पर पहुंची प्रशासन की टीम ने शव को कब्जे में लेकर ताड़केश्वर घाट पर बुजुर्ग का अंतिम संस्कार कराया। वहीं अस्पताल परिसर को भी सैनिटाइज किया गया। क्षेत्र के मल्ली बाजार बालेश्वर वार्ड के 68 वर्षीय एक व्यापारी की बुधवार रात्रि तबीयत खराब हो गई। आनन फानन में परिजन बुजुर्ग को जिला अस्पताल में ले गए। उन्हें सांस लेने में तकलीफ व हृदय में दर्द हो रहा था। उनकी पूर्व में भी हार्ट सर्जरी हो चुकी थी। वह सब्जी की दुकान चलाते हैं। डाक्टरों ने उपचार करने से पूर्व उनका रैपिड एंटिजन टेस्ट किया। उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई और उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पाजिटिव आ गई। इससे अस्पताल स्टाफ में हड़कंप मचा। यह सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। गुरुवार सुबह जब पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना मिली तो प्रशासन की टीम जिला अस्पताल पहुंच गई। एसडीएम अनिल गब्र्याल ने बताया कि चम्पावत मुख्यालय में कोरोना संक्रमण से मौत होने का यह पहला मामला। मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। शाम को प्रशासन की मौजूदगी में तड़केश्वर घाट पर मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं जिला अस्पताल में मृतक के संपर्क में आए स्टाफ व परिजनों की कोरोना जांच कराई जा रही है साथ ही अस्पताल को भी सैनिटाइज किया जा रहा है।