कोरोना सैंपलिंग की चुनौती के लिये डेंटल सर्जन को दिया प्रशिक्षण
पौड़ी। जिले में बाहरी राज्यों से आ रहे प्रवासियों की अब डेंटल सर्जन भी कोरोना सैंपलिंग करेंगे। इसको लेकर डेंटल सर्जनों को सीएमओ कार्यालय में प्रशिक्षण दिया गया। सीएमओ का कहना है कि जिले में प्रवासियों की संख्या में इजाफा होने से डेंटल सर्जनों को भी कोरोना सैंपलिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिले में दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा के साथ ही विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में प्रवासी आ रहे है। जिले में अभी तक करीब 80 हजार प्रवासी पहुंच चुके है। जिनकी कोरोना सैंपलिंग करना स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने प्रवासियों की कोरोना सैंपलिंग के लिए अब जिले के सभी ब्लाकों के डेंटल सर्जनों को भी प्रशिक्षण दिया है। सीएमओ डा.मनोज बहुखंडी ने बताया कि जिले के 15 ब्लाकों में बड़ी संख्या में प्रवासी आ रहे है। प्रवासियों की कोरोना सैंपलिंग लेने के लिए अब डेंटल सर्जनों को भी प्रशिक्षण दिया गया है। ये डेंटल सर्जन अपने-अपने ब्लाकों में क्वारंटाइन हो रहे प्रवासियों की कोरोना सैंपलिंग करेंगे। बताया कि सभी प्रवासियों की सैंपलिंग करने और समय से इसके परिणाम मिलने के लिए यह कदम उठाए गए है।