मुंबई में फिर मंडराया कोरोना का खतरा
नई दिल्ली, एजेंसी। मुंबई में एक बार फिर से कोरोना वायरस अपना असली रूप दिखाने लगा है। शहर में कोरोना वायरस खातक रूप लेने की ओर बढ़ रहा है। शहर में बुधवार को 739 नए केस सामने आए। एक फरवरी के बाद यह पहला मौका है जब शहर में इतने ज्यादा केस मिले हैं। वहीं, पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो बुधवार को 1081 नए केस सामने आए हैं। एक दिन पहले तक उसी मुंबई में कोरोना वायरस की पजिटिविटी रेट 6 फीसदी के आसपास थी, जो बुधवार बढ़कर 8़4 फीसदी पहुंच गई है। मुंबई में धारावी झुग्गी कलोनी में बुधवार को कोविड-19 के 10 नए मामले सामने आए। कोविड-19 के इन 10 नए मामलों के साथ ही धारावी में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है। कुछ दिनों को छोड़कर इस झुग्गी इलाके में मई के पहले हिस्से में कोविड-19 के एक भी मामले सामने नहीं आए थे। हालांकि, 15 मई के बाद से रोजोना मिलने वाले केस में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है।अधिकारी ने कहा कि धारावी में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 8,707 हो गई है। अधिकारी ने कहा कि 8,252 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और 419 की मौत हो गई है।