कोटद्वार में कोरोना वैक्सीनेशन की मारामारी, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बुलाई पुलिस
लालपानी में नंबर वाले ताकते रहे गये
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार बेस हॉस्पीटल में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए उमड़ रही भीड़ को अस्पताल प्रशासन नियंत्रित करने में असफल हो रहा है। सुबह तीन बजे से लोग वैक्सीन लगाने के लिए लाइन पर खड़े हो रहे है। जिससे वैक्सीनेशन हॉल में भारी भीड़ एकत्रित होकर कोरोना वायरस स्प्रेड का खतरा बनता जा रहा है। यही नहीं लोगों में वैक्सीन का नंबर ना आने के कारण आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है। यह आक्रोश आज मंगलवार सुबह विस्फोट बनकर व्यवस्था को भंग करने में सफल रहा। कोरोना वैक्सीन लगाने आये लोगों में फैले आक्रोश के कारण मची भगदड़ से वैक्सीनेशन वेटिंग रूम में लगभग 200 लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसे नियंत्रित करने के लिए हॉस्पीटल कर्मियों को पुलिस बल का सहारा लेना पड़ा।
खबरों के अनुसार आज मंगलवार सुबह जब लोग वैक्सीनेशन के लिए लाइन पर खड़े होकर अपने-अपने नाम लिखवा चुके थे। तभी किसी ने दो सौ की सूची में से 100 लोगों की सूची को वैध बताकर बाकी फाड़ डाली, जिससे वहां उपस्थित लोगों में आक्रोश फैल गया और वे हंगामा करते हुए शटर के अंदर वैक्सीनेशन वेटिंग रूम में जा घुसे। इस पर वहां मौजूद डॉक्टर ने सभी से कहा कि वैक्सीनेशन के बाद जब तक असर पड़ेगा तब तक इतनी भीड़ से संक्रमण पहले फैल जायेगा। इसके बावजूद भी लोग नहीं माने तो वहां पुलिस बुलानी पड़ी।
बताया जा रहा है कि कोटद्वार बेस हॉस्पीटल में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए अपना दर्ज करवाने को रात तीन बजे से ही लाइन पर लग जा रहे है। इसके बाद यहां पर केवल लगभग 150 लोगों का ही पंजीकरण किया जा रहा है। बाकी लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है। इसके इतर भारत सरकार के पोर्टल पर वैक्सीन लगाने के लिए पंजीकरण कराने वालों को यहां पर कोई अहमियत नहीं दी जा रही है। बेस हॉस्पीटल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. वीसी काला ने कहा कि पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्टे्रशन कराने के बावजूद भी ऑफलाइन वालों के साथ लाइन पर खड़ा होना जरूरी है। जिससे वैक्सीनेशन सेंटर में भीड़ और बढ़ जा रही है। रोज लगभग तीन से चार सौ लोग वैक्सीन लगाने के लिए बेस हॉस्पीटल में लाइन पर खड़े रहते है। लगभग 150 लोगों का रजिस्टे्रशन होने के बाद बाकी लोगों को मायूस होकर वापस जाना पड़ता है। इस प्रकार भारत सरकार के वैक्सीनेशन पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्टे्रशन कराने का कोई औचित्य अस्पताल प्रशासन को नहीं दिखाई दे रहा है।
लालपानी केंद्र में नहीं है पर्याप्त व्यवस्था
कोटद्वार। लालपानी स्वास्थ्य केंद्र में बनाये गये कोविड टीकाकरण केंद्र में व्यवस्था न होने से लोग धूप में खड़े होने को मजबूर है। इस केंद्र पर पंजीकरण काउंटर पर लोग धूप में खड़े होकर वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्टेशन कराने को विवश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण कराने आये लोगों के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई है। लोग घंटो धूप में खड़े होकर टीका लगाने के लिए मजबूर है। रामपुर निवासी वीरेंद्र सिंह चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह दो दिन से स्वास्थ्य केंद्र लालपानी में बनाये गये कोविड टीकाकरण केंद्र में वैक्सीन लगाने जा रहे है, लेकिन उन्हें अभी तक वैक्सीन नहीं लग पाई है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को भी वह वैक्सीन लगाने गये थे, सूची में उनका 118वां नंबर था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन लगाने में मनमानी कर रहा है। उन्हें वैक्सीन नहीं लग पाई, जबकि उनके पीछे वालों को वैक्सीन लग गई है। उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी को मामले का संज्ञान लेकर लाइन में लगे सभी लोगों को वैक्सीन लगवानी चाहिए। ताकि लोगों को बार-बार लाइन में खड़ा न होना पड़े।