उत्तराखंड में कोरोना वायरस से अप्रैल में 4 सौ से ज्यादा पॉजिटिवों की मौत,हर रोज बढ़ रही संख्या
देहरादून। उत्तराखंड में अप्रैल माह कोरोना संक्रमण के बाद मरने वालों का आंकड़ा 408 पहुंच गया है। एक माह के दौरान अभी तक मौतों का यह सर्वाधिक आंकड़ा है और अगले कुछ दिनों में इस संख्या में इजाफा होने की आशंका है। राज्य में कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति की वजह से गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ रही है जिस वजह से मौतों का आंकड़ा बहुत तेजी के बढ़ रहा है। रविवार को राज्य में कुल 44 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। रविवार को हुई मौतों में से 28 मृतकों की उम्र 60 साल से कम थी। विदित है कि राज्य में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मृतकों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है और राज्य में अभी तक कुल 2146 लोगों की मौत हो चुकी है। चिंता की बात है कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को एक बार फिर राज्य में 4368 नए मरीज मिले। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा एक लाख 51 हजार को पार कर गया है। जबकि राज्य के अस्पतालों में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 35 हजार आठ सौ के पार पहुंच गया है। रविवार को देहरादून जिले में सर्वाधिक 1670 नए मरीज मिले जबकि हरिद्वार जिले में संक्रमितों की संख्या 1144 रही। कोराना संक्रमण से रविवार को 44 लोगों की जान चली गई। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 2146 हो गई है।
राज्य में 163 हुई कंटेनमेंट जोन की संख्या
राज्य में बढ़ते संक्रमण की वजह से कंटेनमेंट जोन की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। रविवार को कंटेनमेंट जोन की संख्या 163 हो गई। इसमें से 60 देहरादून, 10 हरिद्वार, 41 नैनीताल, चार पौड़ी, 16 उत्तरकाशी जबकि 15 कंटेनमेंट जोन यूएस नगर में बनाए गए हैं। रविवार को राज्य के सभी जिलों से मिलाकर कुल 33 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जबकि 38 हजार के करीब सैंपलों की रिपोर्ट आई। 30 हजार से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।