कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भाबर के राजकीय इंटर कॉलेज कण्वघाटी में देवभूमि युवा श्रम संविदा स्वायत सहकारिता रजि. मगनपुर, किशनपुर समिति की ओर से कोरोना वीरों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुमन कोटनाला ने सभी से महामारी के चलते सामाजिक दूरी बनाने और शासन-प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की।
रविवार को विद्यालय प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन कोटनाला ने किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जहां एक और लॉकडाउन में सभी लोग घरों में थे, वहीं पुलिस, डॉक्टर्स, पत्रकार, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सफाई कर्मी सड़कों पर लोगों को जागरूक करने और सुरक्षित रखने के लिए अपने-अपने स्तर पर कार्यरत थे। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष गौरव कुकरेती, पार्षद राकेश बिष्ट, कोटद्वार प्रेस क्लब के अध्यक्ष राज गौरव नौटियाल, कलालघाटी चौकी प्रभारी संदीप शर्मा, जेपी बहुखंडी, किशन चौधरी, अजीत चौधरी, प्रियांशु भट्ट, दीपक कुकरेती, अनिल गौड़, नितिन केस्टवाल, अनुराग कोटनाला, प्रदीप तोमर मौजूद रहे।