कोरोना योद्धाओं ने उठाई एनएचएम में समायोजन की मांग
-बेस अस्पताल कोटद्वार में कोरोना ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन जारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोरोना महामारी के बीच बेस अस्पताल कोटद्वार में स्वास्थ्य विभाग ने 33 कर्मचारियों को आउटसोर्स के माध्यम से कोरोना ड्यूटी पर तैनात किया। अब इन कर्मचारियों की आज 31 मार्च को सेवा समाप्त की जा रही है। इससे आक्रोशित कर्मचारी बेमियादी धरने पर बैठ गए हैं। इन आउटसोर्स कर्मियों ने एनएचएम में समायोजन की मांग उठाई है।
बुधवार को प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने कहा कि जब स्वास्थ्य विभाग को उनकी जरूरत थी तो उन्होंने कोरोना महामारी के बीच अपनी जान की परवाह किए बिना पूरी निष्ठा से कार्य किया। लोग कोरोना से इतने भयभीत थे कि अपने परिचितों को भी हाथ लगाने से डरते थे। ऐसी परिस्थिति में कोरोना ड्यूटी में तैनात सभी कर्मचारियों ने मरीजों को सहारा दिया और उनका ख्याल रखा। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग इन कर्मचारियों के कार्यों को भूल रहा है और उन्हें नौकरी से निकाल रहा है।