कोरोना योद्धा को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि
सतपुली। अनूप मानव उत्थान सेवा समिति के द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता एवं सदस्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीएलबी पुष्पेंद्र राणा को कर्मवीर कोरोना योद्धा
के रूप में स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
समिति के विजेंद्र उत्तराखंडी ने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता पुष्पेन्द्र राणा 22 मार्च से लगातार विश्व के अंदर फैली वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर लोगों
को जागरूक कर रहे है। साथ ही राशन वितरण में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि पुष्पेद्र राणा ने दलीय राजनीति से ऊपर उठकर समस्पर्शी इस
समाज के लिए समूचे नयारघाटी में अनोखा उदाहरण है। इन्होंने पांचों ब्लॉक में ही नहीं अन्य जिलों में भी इस महामारी में लोगों की सेवा की है। उन्होंने राशन
वितरण, मरीजों के इलाज, श्रम विभाग के श्रम कार्ड समेत अन्य कोई भी समस्या को लेकर जनता के बीच एक सजग प्रहरी की भूमिका निभाई है।