निगम ने डेंगू से बचाव को चलाया अभियान

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर आयुक्त वैभव गुप्ता के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने डेंगू सीजन में जनजागरूकता के लिए काशीरामपुर, गाड़ीघाट और लकड़ी पड़ाव क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों को डेंगू से निपटने और उसकी रोकथाम की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि बरसात का पानी जमा न हो, घरों के कूलर, गमले में पानी जमा न होने दें और पानी की टंकी को ढककर रखें। जिससे डेंगू का लार्वा न पनपे। इस मौके पर टीम ने विभिन्न गलियों में स्प्रे मशीन से एंटी लार्वा का छिड़काव भी कराया। निरीक्षण के दौरान 18 स्थानों पर गमलों में जमा पानी में डेंगू का लार्वा पाया गया। जिस पर संबंधित लोगों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। साथ ही लार्वा नष्ट किया गया। नगर आयुक्त ने लोगों से अपने आसपास सफाई रखने की अपील की। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त चंद्रशेखर शर्मा, सफाई निरीक्षक सुनील कुमार, पर्यावरण पर्यवेक्षक महेंद्र, विनोद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *