निगम कर्मियों ने पांच वार्डों में किया सेनीटाइजेशन कार्य
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। लगातार बढ़ती जा रही कोरोना माहमारी से रोकथाम के लिए शुक्रवार को नगर निगम कोटद्वार के कर्मियों ने पांच वार्डों में सेनीटाइजेशन का कार्य किया है। वहीं प्रदेश सरकार की ओर जारी दिशा-निर्देशन के क्रम में राजकीय इंटर कालेज कुंभीचौड़ में सेनीटाइजेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है।
नगर निगम कोटद्वार के सफाई निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि शुक्रवार को वार्ड नंबर 12, 24, 25, 40 और 28 में नगर निगम कर्मियों के द्वारा सेनीटाइजेशन का कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि जिन वार्डों में कोरोना संक्रमित पाये जा रहे हैं, उन वार्डों में पुन: सेनीटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य वार्डों में लगभग तीन दिन के अंदर सेनीटाइजेशन का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
प्रभारी प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार बुड़ाकोटी ने बताया कि विद्यालय में तीन दिन तक सेनीटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। शुक्रवार को विद्यालय के कर्मचारियों की ओर से प्रधानाचार्य कक्ष, कार्यालय, स्टाफ रूम, कंप्यूटर कक्ष, वर्चुअल लैब, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, परीक्षा कक्ष, कक्षा-कक्ष, बरामदा और शौचालय में सेनीटाइजेशन का कार्य किया गया। इस अवसर पर नीरज कुमार कमल, गजेंद्र कोठिया, कीर्तिराम कोठारी, मेहरबान सिंह रावत, प्रमोद कुमार बिष्ट, इस्लामुद्दीन, राजू सिंह आदि मौजूद थे।