निगम कर्मियों ने किया वार्डों में सेनीटाइजेशन कार्य
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। बढ़ते कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए गुरूवार को नगर निगम कोटद्वार के कर्मियों ने पांच वार्डों में सेनीटाइजेशन का कार्य किया है। इसके अलावा कोटद्वार तहसील में लेखपाल की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आने के बाद तहसील कोटद्वार में भी सेनीटाइजेशन का कार्य किया गया।
नगर निगम कोटद्वार के सफाई निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि निगम कर्मियों की ओर से लगातार वार्डों का सेनीटाइजेशन का कार्य चल रहा है। गुरूवार को वार्ड नंबर 5, 10, 12, 21 और 22 में सेनीटाइजेशन का कार्य किया गया है। नगर निगम के नगर आयुक्त पीएल शाह ने बताया कि कोरोना से रोकथाम के लिए नगर निगम कर्मी लगातार वार्डों में सेनीटाइजेशन का कार्य कर रहे हैं। जिन वार्डों में कोरोना संक्रमित मिल रहे है, उन वार्डों का प्राथमिकता के आधार पर अन्य वार्डों से पहले किया जा रहा है। उन्होंने स्थानीय जनता से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।