निगम ने हटाया अतिक्रमण, काटे चालान
अतिक्रमण के खिलाफ दूसरे दिन भी जारी रहा निगम का अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। शहर की सड़कों पर पसरे अतिक्रमण को लेकर नगर निगम ने दूसरे दिन भी कार्यवाही जारी रखी। गुरूवार को भी निगम की टीम ने सड़कों पर पसरे अतिक्रमण को हटाते हुए एक दर्जन से अधिक व्यापारियों के चालान काटे। अभियान के दौरान कई व्यापारियों का सामान भी जब्त किया गया।
गुरुवार को नगर आयुक्त किशन सिंह नेगी के नेतृत्व में नगर निगम ने शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। टीम ने बदरीनाथ मार्ग, झंडाचौक, स्टेशन रोड व गोखले मार्ग में सड़क किनारे फैले अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। वहीं, टीम को देख गोखले मार्ग में रेहड़ी-फड लगाने वालों में अफरा-तफरी मच गई। सब्जी व फल विक्रेता अपना सामान लेकर गलियों में भागने लगे। नगर आयुक्त किशन सिंह नेगी ने बताया कि शहर में फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए निगम की विशेष टीम गठित की गई है। अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों का सामान भी जब्त किया जा रहा है। निगम ने व्यापारियों को सड़क किनारे नाली से बाहर सामान न लगाने की सख्त हिदायत दी। कहा कि शहर की सड़कों पर अतिक्रमण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।