निगम और लोनिवि के खिलाफ पार्षद ने दिया ढाई घंटे तक गड्ढे में धरना
हल्द्वानी। नगर निगम के पार्षद रवि जोशी ने बुधवार को निगम और लोनिवि के खिलाफ ढाई घंटे तक एक गड्ढे में धरना दिया। इस दौरान कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश ने भी गड्ढे में धरना दिया। इसकी भनक लगने के बाद कई अफसर मौके पर पहुंचे। बाद में एसडीएम मनीष कुमार से मिले आश्वासन के बाद पार्षद ने धरना समाप्त किया। नगर निगम द्वारा इन दिनों शहर की मुख्य सड़कों में कई जगहों पर सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है। इसके लिए निगम ने सड़कों की खुदाई का ठेका लोनिवि को दिया हुआ है। लोनिवि द्वारा कालाढूंगी रोड पर जेल रोड चौराहे के पास निर्माण कार्य के लिए बहुत बड़ा गड्ढ़ा खोदा गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसमें गिरकर कई बार लोग चोटिल भी हो चुके हैं। यह क्षेत्र वार्ड 11 आनंदबाग बद्रीपुरा में आता है। पार्षद रवि जोशी ने सड़क का गड्ढा भरने को लेकर दोनों विभागों से कई बार कहा, लेकिन अफसर हमेशा कहते रहे कि वहां मौजूद पेड़ को हटाने के बाद ही गड्ढा भरा जाएगा। ऐसे में नाराज पार्षद रवि जोशी बुधवार दोपहर को उसी गड्ढे में बैठकर धरना देने लगे। इसमें उनका साथ कांग्रेसी नेता सुमित हृदयेश ने भी दिया। मौके पर कौतूहलवश लोगों की काफी भीड़ भी जमा हो गई। इसके बाद लोनिवि के कई अफसर पार्षद जोशी और सुमित हृदयेश को मनाने पहुंचे। बाद में एसडीएम से फोन पर हुई वार्ता के बाद धरना समाप्त हुआ। एसडीएम के आदेश पर अफसरों ने जेसीबी से गड्ढे को मिट्टी से भर दिया।