सड़कों व सिंचाई गूलों की हालत सुधारने को अधिकारियों से मिले पार्षद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सड़कों व सिंचाई गूलों की दयनीय हालत को लेकर पार्षदों ने बुधवार को लोक निर्माण विभाग व सिंचाई विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जल्द से जल्द समस्या के निस्तारण की बात कही। अधिकारियों ने भी जल्द ही सड़कों व गूलों की हालत सुधारने का आश्वासन दिया है।
नगर निगम के पार्षदों ने लोक निर्माण विभाग की सहायक अभियंता आकृति गुप्ता से मुलाकात कर सड़कों पर बने गड़ढों व गलियों की हालत सुधारने की बात कही। कहा कि नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत कई सड़कें ऐसी हैं, जहां आए दिन वाहन चालक चोटिल होते रहते हैं। अब बरसात सिर पर है, ऐसे में इन सड़कों पर बने गड्ढों के कारण परेशानियां और बढ़ेंगी। उधर, पार्षदों ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता से भी मुलाकात की और जल्द ही सिंचाई गूलों की हालत सुधारने को कहा। उन्होंने कहा कि सिंचाई गूलों की खराब हालत के कारण किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस अवसर पर पार्षद सुखपाल शाह, पार्षद विपिन डोबरियाल, पार्षद परविंदर रावत, पार्षद अनिल नेगी आदि मौजूद रहे।