मतगणना की उल्टी गिनती शुरू, तैयारियां अंतिम चरण में
बागेश्वर चम्पावत । मतगणना की तैयारियों को जिला निर्वाचन विभाग सक्रिय हो गया है। दस मार्च को दोनों विधानसभाओं की मतगणना डिग्री कालेज परिसर पर होगी। सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए। वहीं, चम्पावत की दो विधानसभाओं में होने वाली मतगणना के लिए प्रशासन ने 140 कर्मचारियों की तैनाती की है। प्रथम रैंडमाइजेशन कर कर्मचारियों को विधानसभा भी आवंटित कर दिए गए हैं। मतगणना स्थल की प्रेक्षक एम रवि कुमार व डीएम विनीत तोमर ने तैयारियों का जायजा लिया।
मतगणना को उल्टी गिनती शुरू हो गई है। प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। कहा कि दोनों विधानसभाओं के मतगणना कार्मिक व प्रत्याशियों के अभिकर्ता अलग-अलग रास्ते से प्रवेश करेंगे। मतगणना कक्ष तक ईवीएम लाने व ले जाने के लिए अलग रास्ता होगा। ताकि संचरण में किसी भी प्रकार का व्यवधान न आने पाए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखे जाए। जनता डिग्री कालेज चौराहा से भीतर प्रवेश नहीं करेंगी। मतगणना कार्मिक व अभिकर्ताओं की चेकिंग प्रवेश से पूर्व मैटल डिटेक्टर से होगी।मतगणना कार्मिको व अभिकर्ताओं के लिए मोबाइल फोन प्रतिबंधित होगा। यदि कोई मोबाईल लाता है तो गेट पर जमा करना होगा।
चम्पावत: निर्वाचन विभाग की ओर से मतगणना के लिए गोरलचौड़ मैदान के पास बने भवन में व्यवस्था की गई है। वन पंचायत हल में लोहाघाट विधानसभा की तथा नगर पालिका हल में चम्पावत विधानसभा की मतगणना की जाएगी। मतगणना के लिए दोनों विधानसभा में सात-सात प्रत्याशियों को पड़े मतों की गणना के लिए 12-12 टेबलें लगाई गई हैं। एक टेबल पर तीन-तीन कर्मचारियों और 20 प्रतिशत रिजर्व कार्मिकों के साथ कुल 140 कार्मिकों की भ्ूटी लगाई गई है। कार्मिकों को दो बार प्रशिक्षण दिया जा चुका है। वहीं पोस्टल व ईटीपीबीएस मतों की गणना के लिए अलग से दोनों विधानसभाओं में पांच-पांच टेबल लगाई गई हैं।