उत्तराखंड

चचेरे भाई ने ही की थी शाकिब की हत्या

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

काशीपुर। नशे में हुए विवाद के बाद चचेर भाई ने ही बेल्ट से गला दबाकर शाकिब की हत्या कर दी। साथ ही हत्या को जानवर के हमले में मौत दिखाने को उसके पेट पर चाकू की नोक से जानवर के पंजे बना दिये। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पांच मार्च को जसपुर के ग्राम बढ़ियोंवाला निवासी शाकिब पुत्र अनीस अहमद का शव संदिग्ध हालात में गेहूं के खेत में मिला था। परिजन शाकिब के शव को घर ले गये थे। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। वहीं पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। सोमवार को एएसपी कार्यालय में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक के पिता ने बताया था कि शाकिब घटना के दिन काशिम उर्फ दानिश, निजाम और रजा के साथ था। जिसके बाद शाकिब का शव गेहूं के खेत में मिला था। पुलिस को घटनास्थल से मृतक के खून से सने कपड़े, घटना में प्रयुक्त खून से बना चाकू बरामद हुआ। मौके पर फरेंसिक व डग स्क्वड टीम ने मृतक के खून से सने कपड़ों को सुंघाकर संदिग्धों को खड़ा कर ड्रिल करायी। डग ने संदिग्ध काशिम उर्फ दानिश के ऊपर झपट्टा मारा और उसके आसपास घूमते हुए भोंकने लगा। पुलिस द्वारा आस-पास के लोगों से पूछताछ की गयी तो आखरी बार शाकिब को काशिम उर्फ दानिश के साथ में एक साथ नशे में सिगरेट खरीदते व जंगल की तरफ जाते हुए देखा गया था। पुलिस ने शक के आधार पर काशिम उर्फ दानिश पुत्र हनीफ से पूछताछ की, तो उसने हत्या करना कबूल कर लिया। बताया कि वह शाकिब के साथ खेत में स्मैक व गांजे का नशा करने गया था। जहां पर वह उसके परिवार को गाली देने लगा। जिस पर उसका शाकिब से झगड़ा हो गया। शाकिब के नशे में होने के बाद उसने बेल्ट से शाकिब का गला घोंटकर हत्या की व चाकू की नोक से पेट पर जानवर के पंजे के निशान बना दिए। ताकि देखने में लगे की किसी जानवर ने पंजों से मारा है और उसके बाद शाकिब के शव को घसीटकर गेहूं के खेत में देंककर भाग गया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल- सीओ वंदना वर्मा, प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह दानू, एसएसआई अनिल जोशी, एसआई भूपाल राम पौरी, एसआई कौशल भाकुनी, एसआई जावेद मलिक, सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, हरीश आर्य, गणेश भट्ट, विनय मित्तल, हेड कांस्टेबल़ अवधेश कुमार, सुभाष कुमार यादव, कांस्टेबल सचिन चौधरी, दीपक जलाल, विरेन्द्र सिंह, अनुज वर्मा, अरुण कुमार, हरीश, सुभाष कुमार, बच्ची सिंह आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!