कोविड़ 19 गाइडलाइन का पालन ना करने पर 300 के चालान
चम्पावत। चम्पावत जिले में कोरोना की दूसरी लहर ने पुलिस प्रशासन को एक बार फिर सख्ती बढ़ाने को मजबूर कर दिया है। शुक्रवार से पुलिस ने बिना मास्क और सोशल डिस्टेंशिग का पालन न करने वाले 300 लोगों के चालान किए।शासन के आदेश पर प्रदेश के सभी जिलों के कप्तानों को कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए निर्देशित किया गया है। चम्पावत के एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस ने शुक्रवार से ही जनपद में चेकिंग बढ़ा दी है। शुक्रवार से शनिवार तक जपनद पुलिस ने तीन सौ लोगों के बिना मास्क में चालान किए हैं। हालांकि नियमों का पालन न करने पर किसी के भी खिलाफ अब तक आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस ने चम्पावत में 170, टनकपुर में 90 और लोहाघाट में करीब 40 समेत कुल तीन सौ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। टनकपुर एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस सुबह शाम शहर में गश्त कर रही है। बिना मास्क वालों पर कार्यवाही की जा रही है। वहीं चालान की प्रक्रिया तेज होने के बाद लोगों ने मास्क पहनना शुरू कर दिया है। बीते दो माह से जिले में मास्क को लेकर सबसे अधिक लापरवाही बरती गई है।