कोविड-19 में बहुमूल्य योगदान हेतु जनप्रतिनिधियों/कार्मिकों को सम्मानित किया
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने कोरोना वायरस कोविड-19 में बहुमूल्य योगदान हेतु जन प्रतिनिधियों/कार्मिकों को अंग वस्त्र एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जिनमें 2 जिला पंचायत सदस्य, 20 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 51 ग्राम प्रधान व 23 कार्मिक को शामिल है। मंत्री ने रेखीय विभाग एवं संबंधितों के साथ बैठक कर स्वरोगार को बढ़ावा देने की श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में करीब 5 हजार लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने की कवायद शुरू किया। उन्होंने कहा कि जो जन प्रतिनिधि अपने ग्राम पंचायत को नशा मुक्त करेंगा उन्हें एक लाख रूपये की नगद पुरस्कार दिया जायेगा तथा उन्हे महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानीत किया जायेगा।
विकासखंड खिर्सू के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम सभा लोकतंत्र की पहली सीढ़ी है, अपना प्रतिनिधित्व स्वयं करें। उन्होंने कहा कि किसी भी पत्र को बिना पढ़े हस्ताक्षर नहीं करें, पहले पढ़े समझे फिर हस्ताक्षर करें। उन्होने सभी जनप्रतिनिधियों को लोकतंत्र की परिभाषित करते हुए कहा कि खुली बैठक में आप राय पर अपनी योजना को विकास की मुहुर्त रूप दें। उन्होने कहा कि पूर्व सरकार के जीओ को हटाकर लोक सेवक अधिनियम से निकाल दिया है। अब जनप्रतिनिधि भी छोटे-मोटे कार्य कर सकेंगे। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा संपत सिंह रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष सिंचाई अतर सिंह असवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष मातबर सिंह रावत, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश आदि ने विकासपरक योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर डीबीसी अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत, ब्लाक अध्यक्ष भाजपा रमेश मंद्रवाल, मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, डीपीआरओ एमएम खान, डीएचओ डॉ0 नरेन्द्र कुमार, सहित जनप्रतिनिधि, संबंधित अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
इन्हें किया सम्मानित
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने ब्लाक प्रमुख भवानी गायत्री, जिला पंचायत सदस्य ग्वाड़ कैलाश चंद्र व स्वीत आरती भंडारी, ज्येष्ठ उप प्रमुख भगवान सिंह, कनिष्ठ उप प्रमुख हेमा देवी, बृजमोहन बहुगुणा, महिताप सिंह, रूकम सिंह, मनीषा बहुगुणा, मीना देवी, सरोजनी देवी सहित 20 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 51 ग्राम प्रधान एवं 23 कार्मिक को सम्मानित किया।