कोविड सेंटर में मरीजों को शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन व्यवस्था करने की मांग
अल्मोड़ा। कोविड सेंटरों में भर्ती मरीजों के लिए शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन की समुचित व्यवस्था करने की मांग को लेकर बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन दिया। इसमें उन्होंने बीते दिनों बेस अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित रोगियों का वीडियो वायरल होने और मरीजों के अस्पताल प्रशासन पर बासी व दुर्गंध युक्त खाना परोसने का आरोप का मुद्दा उठाया गया। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो में दिख रही अव्यवस्थाओं से स्पष्ट प्रदर्शित होता है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से कोविड सेंटरों में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज बेहद परेशान हैं। कार्यकर्ताओं ने कोविड सेंटरों में भर्ती कोरोना संक्रमितों के भोजन आदि की समुचित व्यवस्था करवाने के लिए जरूरी कार्रवाई करने की मांग उठाई। ताकि मरीजों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, उपाध्यक्ष पारितोष जोशी, जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, जिला सचिव दीपांशु पांडे, वैभव पांडे, कार्तिक साह, जमन सिंह बिष्ट, फाकिर खान, अंकुर कांडपाल, कुंदन नेगी समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।