कोटद्वार-पौड़ी

कोविड सेंटर में शराब पार्टी से चेता प्रशासन, अब सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी 

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पिछले दिनों कोविड केयर सेंटर कौड़िया में शराब पार्टी के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में बने दो कोविड केयर सेंटर अब तीसरी आंख की नजर में रहेगें। सेंटरों में होने वाली प्रत्येक गतिविधि को रिकॉर्ड करने के लिए सीसीटीवी कैमरों से लैस करने की योजना है। प्रशासन ने कोविड केयर सेंटरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है। जिससे केयर सेंटरों में किसी भी तरह की अव्यवस्था न रहे। कैमरे लगाने के लिए कोविड केयर सेंटरों का सर्वें किया जा रहा है।
कोटद्वार में दो कोविड केयर सेंटर बनाये गये है। इन सेंटरों में कोरोना मरीजों के अलावा कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सम्पर्क में आने वाले लोगों को आइसोलेट किया जा रहा है। बता दें कि कौड़िया स्थित कोविड केयर सेंटर में कोरोना पॉजिटिव और संदिग्ध मरीजों को रखा जा रहा है। पिछले दिनों सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में पांच कर्मचारियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव कर्मचारियों के सम्पर्क में आये आठ कर्मियों को कोविड केयर सेंटर कौड़िया के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया था। विगत 18 सितम्बर रात को एक फैक्ट्री के भर्ती 8 कर्मचारियों के द्वारा कोविड केयर सेंटर के हॉल में शराब परोसे जाने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिससे स्वास्थ्य विभाग से लेकर स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया था। कोटद्वार पुलिस ने डॉ0 शैलेन्द्र बड़थ्वाल प्रभारी चिकित्साधिकारी/नोडल अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुगड्डा की तहरीर के आधार पर कोविड सेंटर कौड़िया में तैनात एक फार्मासिस्ट सहित आठ लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 2/3 महामारी अधिनियम 1897 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। अब कोविड केयर सेंटर में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेगें। कैमरा लगने के बाद अब मरीजों की गतिविधियां सीधे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नजरों में रहेंगी। सीसीटीवी लगने के बाद कोविड केयर सेंटर के प्रबंधन में आसानी होगी। उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि पिछले दिनों कोविड केयर सेंटर कौड़िया में पार्टी करने की फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। मामले में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच चल रही है। उन्होंने बताया कि कोविड केयर सेंटर कौड़िया और सिगड्डी में जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेगें। ताकि इस तरह की घटनाओं की दोबारा पुनरावृत्ति न हो। सेंटरों में होने वाली प्रत्येक गतिविधि पर सीधी नजर रखी जा सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!