गोपेश्वर। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने क्लेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए कोविड वैक्सिनेशन कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने निर्धारित तिथि तक सभी फ्रंटलाइन वर्कर का टीकाकरण करने को कहा। नेशनल डिवार्मिंग डे को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग को दिशा निर्देश जारी किए गए।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को आइटीबीपी, पुलिस के जवानों का टीकाकरण अभियान में तेजी लाने को कहा। उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्र मलारी में आइटीबीपी के जवानों के टीकाकरण के लिए शडयूल तैयार करें। जवानों का टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग को आवश्यकता के अनुसार वाहनों की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। सीमांत क्षेत्र मलारी में टीकाकरण के दौरान कोई एडवर्स रिएक्शन परिलक्षित होता है तो उस स्थिति से निपटने के लिए हैली को भी स्टैंडबाय में रखा जाएगा। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि डुप्लीकेट डेटा हटाते हुए पुलिस जवानों की सही सूची तत्काल उपलब्ध करें। ताकि टूटे हुए जवानों का प्राथमिकता पर टीकाकरण किया जा सके। उन्होंने बताया कि कुंभ मेले में ड्यूटी पर गए जवानों का वहीं पर टीकाकरण किया जाएगा।