कोटद्वार में 440 लोग को लगी कोेविड वैक्सीन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। रविवार को कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में बनाये गये कोविड वैक्सीनेशन सेंटरों में 45 से अधिक आयु वर्ग के लगभग 440 लोगों को कोविड की पहली और दूसरी डोज लगाई गई।
बता दें कि विगत 14 मई से कोविड वैक्सीनेशन खत्म होने के कारण नगर निगम क्षेत्र कोटद्वार में बनाये गये टीकाकरण केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज कुंभीचौड़, राइका सुखरौ, जीजीआईसी घंमडपुर सहित अन्य केंद्रों पर ताले लटक गये थे। लोग वैक्सीन लगाने के लिए टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच रहे थे, लेकिन वैक्सीन उपलब्ध न होने के कारण वह मायूस होकर घर वापस लौट रहे थे। रविवार को कोविड वैक्सीन उपलब्ध होने से फिर से टीकाकरण शुरू हो गया है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है और तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है। जिस कारण लोगों में कोरोना महामारी का भय बना हुआ है। ऐसे में लोग वैक्सीन लगाने के लिए वैक्सीनेंशन सेंटरों में पहुंच रहे है। दुगड्डा ब्लाक के कोविड वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ. शैलेंद्र बड़थ्वाल ने बताया कि वैक्सीन उपलब्ध होने पर टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। रविवार को कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में बनाये गये टीकाकरण केंद्रों में करीब 440 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई गई।