रुद्रप्रयाग : भारत की कम्युनिष्ट पार्टी (मार्कसवादी) ने सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं में जोश भरा। इस दौरान किसानों की समस्याओं, क्षेत्रीय समस्याओं, केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव सहित अन्य जन मुद्दों पर चर्चा की गई। फाटा-ब्यूंग में प्रशिक्षण के समापन अवसर पर जिला सचिव मंडल के सदस्य दौलत सिंह रावत की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। प्रशिक्षण में मुख्य वक्ता पार्टी के राज्य सचिव राजेंद्र सिंह नेगी व राज्य सचिव मंडल सदस्य गंगाधर नौटियाल ने कहा कि कम्युनिष्ट पार्टी की स्थापना 1920 में ताशकंद में हुई थी। वर्ष 1925 में पार्टी का पहला अधिवेशन हुआ था। कहा कि पार्टी ने देश की आजादी के आंदोलन में बढ़चढ़कर शिरकत की। कहा कि पार्टी का उद्देश्य देश में जनवादी क्रांति कर मजदूर किसानों का राज्य स्थापित करना है। इसके पश्चात पार्टी की जिला कमेटी की हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव पूरे दम खम के साथ लड़ेगी। साथ ही उप चुनाव की तैयारी के लिए जनपद के सभी शाखाओं में बैठकर करेगी। इस मौके पर पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य राजाराम सेमवाल व जिला मंत्री वीरेंद्र गोस्वामी कार्यकर्ताओं को उपचुनाव, नगर निकाय और त्रिस्तीय चुनाव की तैयारियों में अभी से जुटने की अपील की है। इस मौके पर जय सिंह नेगी, अषाड़ सिंह धिरवाण, मदन सिंह रावत, सतवीर रावत, दयाल सिह, बलवंत लाल समेत अन्य मौजूद थे। (एजेंसी)