क्रेन और ट्रक की टक्कर, टला हादसा
श्रीनगर गढ़वाल : नर्सरी रोड पर बुधवार को दोपहर में ढलान की ओर से जा रही क्रेन चढ़ाई चढ़ रहे ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में ट्रक का चालक वाला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में ट्रक चालक बच गया।कोतवाली निरीक्षक हरिओम राज चौहान ने बताया कि नर्सरी रोड पर क्रेन व ट्रक की टक्कर की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई थी। उन्होंने कहा कि हादसे में ट्रक चालक चोटिल होते-होते बचा है। इधर, स्थानीय लोगों ने नर्सरी रोड पर बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण हो रही परेशानी पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। कहा कई बार प्रशासन को इस संदर्भ में अवगत करा दिया गया है। रेलवे और खनन सामग्री से लटे वाहन भी इसी मार्ग से गुजरने के कारण यहां पर हमेशा हादसों का खतरा बना रहता है। कहा मार्ग पर तीव्र ढलान होने के कारण अनियंत्रित वाहन को संभालना मुश्किल है। जिससे कभी भी बड़ी दु़र्घटना हो सकती है। कहा पुलिस प्रशासन इस मामले में गंभीरता नहीं बरत रहा है। इधर कोतवाली निरीक्षक चौहान ने कहा कि मार्ग पर बेतरतीब लगे वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। (एजेंसी)