क्रिकेट में रायनगर ने टैक्सी इलेवन को हराया
चम्पावत। स्वामी विवेकानंद क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे मैच में रायनगर चौड़ी की टीम ने टैक्सी इलेवन को सात विकेट से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। पीजी कॉलेज खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष महेश बोहरा और पूर्व भाजपा जिला महामंत्री नवीन बोहरा ने किया। टैक्सी इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 138 रन बनाए। दीपराज ने 63 और किशोर ने 44 रन बनाए। विपिन कापड़ी ने चार विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए रायनगर चौड़ी की टीम ने 10 वें ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। टीम के धीरज और जितेंद्र ने 41-41 रन की पारी खेली। अंपायर भैरव राय, रोहित राय, स्कोरिंग अखिल राय ने की। आयोजन में रोहित राय, निखिल राय, ललित भट्ट, प्रसून गिरि, सुरेश ढेक, राकेश ढेक, सोनू ढेक, गिरीश, दीपक आदि सहयोग कर रहे हैं।