क्रिकेट : ओपन वर्ग के ट्रायल व रजिस्ट्रेशन 22 से
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के निर्देशानुसार जनपद पौड़ी गढ़वाल के ओपन वर्ग के ट्रायल/लीग एवं क्लब रजिस्ट्रेशन 22 से 26 अप्रैल तक होंगे। यह जानकारी देते हुए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पौड़ी के सचिव जगतराम डबराल ने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी रजिस्टर्ड क्लबों से संपर्क कर सकते हैं। रजिस्टर्ड क्लबों की सूची व अन्य जानकारी एसोसिएशन के फेसबुक पेज से प्राप्त की जा सकती है। क्लब रजिस्ट्रेशन की फीस 10 हजार रुपये व खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की फीस पांच सौ रुपये है।