बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : धुमाकोट व आसपास के क्षेत्र में हो रही बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से काश्तकारों की फसल बर्बाद हो गई है। फसल बर्बाद होने से काश्तकारों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।
पर्वतीय क्षेत्रों में पिछले दो दिन से बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि हो रही है। ऐसे में सबसे अधिक नुकसान काश्ताकरों को उठाना पड़ रहा है। धुमाकोट क्षेत्र के काश्तकार विक्रम सिंह रावत ने बताया कि बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि ने काश्तकारों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। खेतों में खड़ी लहसून, प्याज, धनिया व जौ की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। बताया कि क्षेत्र के कई काश्तकार केवल खेती पर ही निर्भर हैं। ऐसे में उनके समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। ग्राम कसाना, नाला, पटोटिया, रिंगल्टी, खुटिरा, सांगलिया में भी काश्तकारों को भारी नुकसान हुआ है।