ऋषिकेश। रक्षाबंधन पर्व को लेकर ऋषिकेश में रविवार को खरीदारी के लिए स्थानीय व आसपास के लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। पर्व के लिए लोगों ने राखी, उपहार और मिठाईयों की खरीदारी की, जिससे बाजार में खरीदारों से पूरी तरह पैक रहा। शाम को भीड़ अत्याधिक होने से यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई। ट्रैफिक को सुचारु रखने में पुलिस को जद्दोजहद करनी पड़ी। शहर में खरीदारी के लिए सुबह से लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हुई। हरिद्वार रोड, रेलवे रोड, घाट रोड, मुखर्जी मार्ग और तिलक रोड दुकानदारों ने खरीदारी के लिए बाहर राखियों के स्टॉल लगाए, जिसमें आकर्षक राखियों से बाजार पूरी तरह से सजा-धजा दिखा। मिष्ठान प्रतिष्ठानों पर खरीदारों के लिए तरह-तरह की मिठाईयां दिखी। दोपहर में खरीदारी की भीड़ में हल्की कमी नजर आई, लेकिन दिन ढलने के साथ ही बाजार में रौनक भी तेजी के साथ बढ़ गई। शाम को स्थिति यह रही घाट रोड और रेलवे रोड पर लोगों को वाहन तो दूर पैदल चलने के लिए भी ठीक से जगह नहीं मिली। हरिद्वार रोड पर वाहनों का दबाव बढ़ते ही घाट चौक पर जाम के हालात बने। यहां तैनात पुलिस और होमगार्ड जवानों को चौराहे पर लोगों व वाहनों का आवागमन सुचारु रखने में मशक्कत करनी पड़ी। सीओ संदीप नेगी ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व को लेकर कोतवाली पुलिस को यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए थे। बावजूद, कहीं कोई कमी है, तो इसमें तत्काल सुधार को सख्त निर्देश जारी किए जा रहे हैं।