पापड़ गाड के पास चार घंटे बंद रहा गंगोत्री हाईवे
उत्तरकाशी। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग रविवार को पापड़ गाड के पास चार घंटे तक बाधित रहा। इस दौरान गंगोत्री व यमुनोत्री धाम को जाने वाले तीर्थ यात्रियों को खासी दिक्कत उठानी पड़ी। रविवार को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पापड़ गाड के पास भू धंसाव हो गया। इससे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का लगभग पांच मीटर हिस्सा नीचे धंस गया। इससे मार्ग यातायात के लिए बाधित हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बीआरओ व प्रशासन को दी। जिसके बाद बीआरओ की टीम मौके पर पहुंची और सुबह 10:13 बजे तक मार्ग यातायात के लिए सुचारू किया। जिस पर गंगोत्री धाम की ओर जाने व धाम से आने वाले तीर्थयात्रियों व स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल ने बतया कि पापड़ गाड के पास भू धसाव होने से सड़क का कुछ मीटर हिस्सा धंस गया था। इससे सड़क करीब आधा मीटर का गेप आ गया और वाहनों को आवागमन बंद हो गया था। सूचना के बाद बीआरओ ने मार्ग की मरम्मत कर इसे सुचारू कर दिया है।