खैरालिंग कौथिग में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
कल लोक गायक अनिल बिष्ट, लोक गायिका रेनू बाला देंगी लोकगीतों की प्रस्तुति
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कल्जीखाल ब्लॉक के खैरालिंग कौथिग में पहली जात के दिन ध्वजा चढ़ने से पूर्व ही हजारों श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे हैं। तमाम व्यवस्थाओं के बीच मेला निर्विघ्न रूप से शुरू हो गया है। श्रद्धालु इस साल अपेक्षा से अधिक मेला परिसर में पहुंच रहे हैं।
पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग व जय खैरालिंग महादेव मंदिर समिति व्यवस्थाओं में जुटी है। बावजूद इसके बड़ी संख्या में वाहन लेकर पहुंच रहे श्रद्धालुओं को मेला परिसर तक पहुंचने में दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। पूरे मनोयोग से श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचाने में मंदिर समिति एवं पुलिस प्रशासन जुटा हुआ है। परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। गुरूवार को अपराह्न 3:00 बजे खैरालिंग महादेव में तीन गांव की ध्वजाएं चढ़ाई गई। समिति के अध्यक्ष अनिल सिंह नेगी ने तमाम श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि मेले में शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि इस बार भीड़ अधिक जुटने के बावजूद पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग का अच्छा सहयोग मिल रहा है। जिसके कारण तमाम व्यवस्थाएं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रही हैं। बताया कि 7 जून को कौथिग के दिन मेला परिसर में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। जिसमें लोक गायक अनिल बिष्ट, लोक गायिका रेनू बाला व गढ़कला सांस्कृतिक संस्था के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। दो सत्रों में होने वाले आयोजन में पहले सत्र में उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी द्वारा किया जाएगा। जबकि विशिष्ठ अतिथि नरेंद्र रावत कुट्टी पूर्व अध्यक्ष डीसीबी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती रुचि बुटोला, जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल मिंटू होंगे, जबकि समापन सत्र के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राजकुमार पोरी होंगे। वही विशिष्ठ अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्रीमती बीना राणा एवं द्वारीखाल के प्रमुख महेंद्र सिंह राणा संयुक्त रूप से होंगे। मेले में वॉलीबॉल एवं क्रिकेट प्रतियोगिता लोक सैनानी स्वर्गीय नरेंद्र उनियाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजन किया गया। दैनिक जयंत के संपादक नागेंद्र उनियाल ने प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में सहयोग किया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य त्रिभुवन उनियाल, क्षेत्र पंचायत एवं खेल संयोजक विवेक नेगी, नरेश असवाल, पुजारी विनोद उनियाल, ग्राम प्रधान कुलदीप मजेड़ा, ग्राम प्रधान रोशन लाल आदि शामिल थे।