ब्लड न मिलने से खफा युवक ने शीशे पर हाथ मार किया खुद को जख्मी
हरिद्वार। बहादराबाद से जिला ब्लड बैंक में आए युवक को एक घंटे इंतजार के बाद भी ब्लड नहीं मिला। इससे गुस्साए युवक ने पहले अपने मोबाइल को पटककर तोड़ दिया। इसके बाद शीशे पर अपना हाथ मार दिया। इससे शीशा टूटने के साथ ही युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। घायल युवक को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। बहादराबाद निवासी नसीम ने मां का हिमोग्लोबिन लेबल काफी कम होने पर उन्हें बहादराबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जिला ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. रविंद्र चौहान ने बताया कि सुबह नसीम की मां की हालत को देखते हुए बुधवार तत्काल एक यूनिट खून दे दिया गया था। साथ ही क्रास मैच के लिए मरीज का खून लैब में रख लिया गया।