सिद्धबली मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए पुलिस ने बहाया पसीना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: रविवार को सिद्धबली बाबा के धाम पर श्रद्धलुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने घटों लाइन में खड़े रहकर सिद्धबली बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। मंदिर में भक्तों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया था। इस दौरान व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए मंदिर समिति व पुलिस कर्मियों को पसीना बहाना पड़ा।
गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में स्थित श्री सिद्धबली धाम से सैकड़ों श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुई है। रविवार को मंगलवार को मंदिर में भक्तों की सबसे अधिक भीड़ रहती है। रविवार को सुबह से ही भक्त बाबा के दर्शन को पहुंच रहे थे। दर्शन करने वाले भक्तों में सबसे अधिक संख्या उत्तर प्रदेश के लोगों की थी। जिला बिजनौर के विभिन्न गांव से बड़ी संख्या में भक्त अपने परिवार के साथ ट्रैक्ट-ट्रॉली में सवार होकर मंदिर तक पहुंचे। ट्रैक्टर-ट्रॉली व अन्य वाहनों को बेहतर तरीके से पार्क करवाने के लिए पुलिस टीम सुबह से ही तैनात थी। यही कारण था कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों के जाम की स्थिति भी नहीं बनी। उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर से अपने परिवार के साथ पहुंचे राजीव ने बताया कि घर में कोई भी शुभ कार्य प्रारंभ होने से पूर्व वह बाबा के दर्शन को अवश्य पहुंचते हैं। देहरादून निवासी श्यार्म ंसह का कहना है कि उनका गांव सतपुली के समीप पड़ता है। ऐसे में वह गांव जाने से पहले बाबा के दर्शन को पहुंचे हैं। श्री सिद्धबली बाबा के आशीर्वाद से भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है।