थल बालेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
पिथौरागढ़। थल के बहुला,क्रांति व रामगंगा के तट पर स्थित पौराणिक बालेश्वर महादेव के मंदिर में सावन के पहले सोमवार में आज प्रात: चार बजे से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। आज सुबह से ही रिमझिम बारिश होने लगी फिर भी श्रद्धालुओं के राह मंदिर में आने से रोक न सकीं। जैसे जैसे बारिश बढ़ती गई मंदिर में लोगों की भीड़ भी बढ़ती गई। आज दिन भर मंदिर में महिलाओं का तांता लगा रहा। मंदिर आने वालों में पुरुष की अपेक्षा महिलाओं की संख्या दस गुनी थी दोपहर के बाद भी मंदिर में श्रद्धालुओं की जुटी रही। करीबन सात हजार महिलाओं ने शिव मंदिर में आकर शिवलिंग का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। महिलाओं ने शिवलिंग के दर्शन कर भगवान शिव को 108 वेलपत्र भी चढ़ाए। बेड़ीनाग, डीडीहाट, नाचनी, मुवानी,पांखू तथा चौकोड़ी से भी श्रद्धालुओं महिलाओं का झुंड बालेश्वर मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद विभिन्न जगह से आये पुरोहितों में गिरीश चंद्र उपाध्याय,शास्त्री हरीश चंद्र उपाध्याय,गणेश दत्त भट्ट,धर्मेंद्र उपाध्याय,नवीन चंद्र जोशी,जगदीश चंद्र कॉलोनी से अपने अपने यजमानों के शांति पाठ,शिवार्चन पाठ,रुद्री पाठ संपन्न किये।स्कन्द पुराण में वर्णित श्लोक में कहा गया हैं कि पर्व के दिन क्रांति नदी के त्रिवेणी संगम में स्नान करने के बाद शिव लिंग के दर्शन करने से प्राणी के सभी दु:खों का संताप हो जाता है। बारिश के बावजूद थल बाजार में काफी चहल पहल रही महिलाओं ने बाजार में आज खूब खरीददारी की। फल बिक्रेताओं की आज के दिन सबसे ज्यादा बिक्री हुई है।