उत्तराखंड

नैनीताल में पर्यटकों की भीड़, लगा जाम

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नैनीताल। बीते कुछ दिनों से सरोवरनगरी नैनीताल में पर्यटकों की आवक लगातार बढ़ रही है। रविवार को भी बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचे। इससे नगर समेत समीपवर्ती क्षेत्र के पर्यटक स्थल सैलानियों से गुलजार रहे। पर्यटक वाहनों की अधिकता के चलते माल रोड समेत कई मार्गों पर जाम लगा। पुलिस को यातायात सुचारू करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। नगर में आए पर्यटकों ने नैनीझील में नौका विहार का आनंद लेने के साथ ही नगर के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया। चिड़ियाघर में 1722 पर्यटक पहुंचे, जिसमें से 1526 वयस्क व 196 बच्चे शामिल रहे। केव गार्डन में 750 पर्यटकों ने प्रातिक गुफाओं के दीदार किए। नैनीताल-कालाढूंगी मोटर मार्ग स्थित वाटर फल में भी दिनभर पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहा, यहां 790 पर्यटक पहुंचे। जबकि हिमालयन बटनिकल गार्डन में 260 पर्यटक पहुंचे। इसके अलावा पर्यटकों ने कुमंविनि की ओर से संचालित केबल कार का भी आनंद लिया। नगर की मालरोड, पंत पार्क से नयना मंदिर परिक्षेत्र दिनभर पर्यटकों से भरा रहा। इसके अलावा समीपवर्ती भीमताल, भवाली, सातताल, नौकुचियाताल, घोड़ाखाल, रामगढ़, मुक्तेश्वर समेत अन्य दर्शनीय स्थलों पर भी काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!