विकासनगर। दो दिन के सार्वजनिक अवकाश के बाद मंगलवार को उप जिला चिकित्सालय की ओपीडी में मरीजों की भीड़ लगी रही। सुबह आठ बजे से ही मरीज पंजीकरण काउंटर पर कतारों में खड़े हो गए थे। सामान्य दिनों से अधिक भीड़ होने के कारण कई चिकित्सक ओपीडी में एक घंटा अधिक बैठे रहे। बीते शुक्रवार को चिकत्सकों का कार्य बहिष्कार से ओपीडी प्रभावित रही। हालांकि शनिवार को ओपीडी का संचालन हुआ, लेकिन उसके बार रविवार को साप्ताहिक अवकाश, सोमवार को आंबेडकर जयंती का अवकाश होने से लगातार दो दिन ओपीडी का बंद रही। मंगलवार को अस्पताल खुलने के बाद मरीजों की भीड़ लग गई। पंजीकरण काउंटर पर दोपहर एक बजे तक 573 मरीजों ने पंजीकरण करा दिया था, जबकि उसके बाद भी मरीजों की कतार लगी रही। मरीजों की भीड़ के के कारण ओपीडी निर्धारित समय से एक घंटे अधिक संचालित की गई।अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. टीएस डुंगरियाल ने बताया कि उनकी ओपीडी में मंगलवार को मरीजों की भीड़ लग गई। जिनमें से अधिकांश मरीज, बुखार और डायरिया से पीड़ित थे। डायरिया से पीड़ित दस मरीजों का इमरजेंसी वार्ड में भी उपचार किया गया। हालांकि अभी अस्पताल के इंडोर वार्ड में डायरिया से पीड़ित कोई भी मरीज उपचार के लिए भर्ती नहीं हुआ है। सभी मरीजों को ओपीडी में ही उपचार दिया जा रहा है। बावजूद इसके अस्पताल प्रबंधन ने डायरिया के मरीजों के लिए इंडोर वार्ड में उपचार की सभी व्यवस्थाएं की हुई हैं। दूसरी ओर महिला ओपीडी में भी सुबह से ही मरीजों की भीड़ लगी रही। सामान्य बीमारी से ग्रसित महिलाओं के साथ ही गर्भवती महिलाएं भी रूटीन चैकअप के लिए बड़ी संख्या में पहुंची। उधर, अस्पताल के सीएमएस डॉ. प्रदीप चौहान ने बताया कि दो दिन लगातार अवकाश होने के कारण मंगलवार को ओपीडी में अधिक मरीज पहुंचे थे। मरीजों की संख्या को देखते हुए ओपीडी का समय एक घंटा बढ़ाया गया।