कर्नाटक में क्रूरता, आदिवासी महिला को नग्न कर घुमाया, जेपी नड्डा ने जांच के लिए बनाई समिति
बेलगावी, एजेंसी। कर्नाटक के बेलगावी जिले में एक आदिवासी महिला को नग्न कर घुमाने की जघन्य घटना की कड़ी निंदा करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को घटनास्थल का दौरा किया और मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय तथ्यान्वेषी समिति का गठन किया।
यह समिति शीघ्र ही अपनी रिपोर्ट श्री नड्डा को सौंपेगी। श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से नियमित अंतराल के बाद इस तरह की, विशेष कर महिलाओं के खिलाफ जघन्य घटनाएं हो रही हैं। ऐसी घटनाओं को लेकर कांग्रेस का गैर जिम्मेदार रवैया उजागर हो गया है। श्री नड्डा की ओर से गठित समिति में अपराजिता सारंगी, सुनिता दुग्गल, लॉकेट चटर्जी, रंजीता कोली तथा आशा लकरा शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि बेलगावी के वंतामुरी गांव में एक 55 वर्षीय महिला को पिछले दिनों नग्न कर घुमाया था। पीड़िता के साथ यह बर्ताव उसके 24 वर्षीय पुत्र और आरोपियों की 18 वर्षीय पुत्र के घर से भाग जाने की वजह से दिया गया था। लडक़ी के परिवार के करीब 20 लोगों ने गत सोमवार को अपराह्न करीब साढ़े बारह बजे पीड़िता को घर में से खींचकर नग्न करके घुमाया था। पुलिस ने इस सिलसिले में अभी तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मुद्दे को भाजपा विधायक सुनील कुमार ने संसद में भी उठाया था।