देश-विदेश

रूस सहित चार देशों की कंपनियों पर प्रतिबंध, 22 दिसंबर से लागू होगा फैसला, जापान की कार्रवाई

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

टोक्यो, एजेंसी। जापान ने 57 रूसी संगठनों, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की दो कंपनियों, एक सीरियाई इकाई और उज्बेकिस्तान की दो कंपनियों के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाए हैं। जापानी अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। रूसी कंपनियों के खिलाफ निर्यात प्रतिबंध 22 दिसंबर से प्रभावी होगा।
कंपनियों की सूची में यूराल वक्र्स ऑफ सिविल एविएशन, ब्रांस्क ऑटोमोबाइल प्लांट, सेंट्रल साइंटिफिक रिसर्च इंस्टीट्यूट ब्यूरवेस्टनिक, डिजाइन ब्यूरो फॉर स्पेशल मशीन-बिल्डिंग, कजान गनपाउडर प्लांट, सेंट्रल साइंटिफिक रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ केमिस्ट्री एंड मैकेनिक्स, रोस्तोव-ऑन-डॉन रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ रेडियो कम्युनिकेशंस, 150 एयरक्राफ्ट रिपेयर प्लांट, 810 एयरक्राफ्ट रिपेयर प्लांट, अर्ज़ामास इंस्ट्रूमेंट-मेकिंग प्लांट जिसका नाम पी.आई. प्लांडिन पर रखा गया है और अन्य कंपनियां शामिल हैं।
जापान की निर्यात प्रतिबंध सूची में अब 494 रूसी संस्थाएं और संगठन शामिल हैं। सूची में यूएई हवाई परिवहन कंपनी आई जेट ग्लोबल डीएमसीसी और अंतरराष्ट्रीय यात्रा सहायता कंपनी सक्सेस एविएशन सर्विसेज एफजेडसी, अर्मेनियाई इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार कंपनी टैको के साथ ही उज्बेक कंपनियां अल्फा बीटा क्रिएटिव इंडस्ट्रीज एलएलसी और जीएफके लॉजिस्टिक एशिया एलएलसी भी शामिल हैं, जैसा कि सूची में दिखाया गया है। इन कंपनियों के खिलाफ जापान के प्रतिबंध 27 दिसंबर से लागू होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!