छात्रों को दी सीयूईटी की जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को अब कंबाइंड यूनिवर्सिटी इंट्रेंस एग्जाम (सीयूईटी) से गुजरना होगा। इसके बाद ही छात्र-छात्राओं को केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश मिल पाएगा। छात्र-छात्राओं को इस परीक्षा की जानकारी देने के लिए इन दिनों राठ महाविद्यालय पैठाणी की टीम इंटर कॉलेजों में जाकर छात्र-छात्राओं को जानकारी दे रही है। राठ महाविद्यालय पैठाणी के प्राचार्य डा.जितेंद्र नेगी ने बताया कि जगतेश्वर, चोलौसैंण, ग्वालखुड़ा, चिपलघाट, साकरसैंण, चाकीसैंण, पैठाणी, हिवालीधार इंटर कालेजो में जाकर छात्र-छात्राओं को इस प्रवेश परीक्षा की जानकारी दी जा चुकी है। कहा कि यह परीक्षा छात्रों को समानता का अवसर प्रदान कर रही है। बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। जिससे की छात्रों के साथ ही अभिभावकों को जानकारी हो सके। बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से भी अभियान चलाया जा रहा है।