सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं 15 अक्टूबर से
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी (उत्तराखण्ड सरकार) की ओर से प्रदेश में द्वितीय राजभाषा संस्कृत के प्रचार-प्रसार, संवर्धन एवं संरक्षण तथा छात्रों में संस्कृत भाषा के प्रति अनुराग उत्पन्न करने के उद्देश्य से दुगड्डा में 15 व 16 अक्तूबर को संस्कृत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता के कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में संस्कृत नाटक प्रतियोगिता, संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता, संस्कृत समूह नृत्य प्रतियोगिता, संस्कृत वाद विवाद प्रतियोगिता, संस्कृत आशुभाषण प्रतियोगिता और श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 6 से 10 और वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 11 से स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं को रखा गया है। शनिवार को दुगड्डा विकासखंड के प्रतियोगिता खंड संयोजक कुलदीप मैंदोला ने बताया कि प्रतियोगिताओं में उत्तराखण्ड राज्य के सभी पंजीकृत शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। उन्होंने प्रतिभागियो से अधिक जानकारी के लिए संबधित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संपर्क करने की अपील की है।