नयार घाटी पंचायत महोत्सव में दिखी सांस्कृतिक छटा
महोत्सव के अंतिम दिन आयोजित किए गए विभिन्न सांस्कृति कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार/सतपुली: नयारघाटी पंचायत महोत्सव का अंतिम दिन स्थानीय कलाकारों के नाम रहा। गायक जीतू पहाड़ी, हेमंत बिष्ट ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। जिस पर दर्शक झूम उठे। इसके अलावा महिला मंगल दल ने भी लोक संस्कृति पर कई कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
गायक जीतू पहाड़ी ने अपनी नई एल्बम चल छौरी के गीतों की प्रस्तुति। वहीं फिल्मी कलाकारों की भी मिमक्री कर लोगी को खूब हंसाया। स्थानीय गायक हेमंत बिष्ट ने मेरी बो सुशीला बो गीत की प्रस्तुति दी। सतपुली में पंचायत महोत्सव में रविवार को रंगारंग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिगमोहन नेगी सामाजिक कार्यकर्ता, विशिष्ट पुरण जैरवान और कार्यक्रम अध्यक्ष मनीष रौंतेला ने दीप प्रज्जवलित के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पहुंचें लोगों ने नन्हे बच्चों की खूब प्रशंसा की। वहीं महिला मंगल दलों द्वारा धडिया चौंफला की प्रस्तुति दी। पूर्व प्रधान व महोत्सव समिति अध्यक्ष जगदंबा प्रसाद डंगवाल और आयोजन साथियों के द्वारा मुख्य अतिथि और आगुंतकों का फूल मालाओं और शाल ओड़कर स्वागत किया गया । इस मौके पर महोत्सव के आयोजक जगदंबा डंगवाल, कुसुम खंतवाल, इंदु जुयाल, लोकेश वर्मा, सुनिल डंडरियाल, संजय कुकरेती, सुनील भट्ट, रोहन नेगी, चंद्रकला आर्य, मीना लिंगवाल, गंगा खंतवाल, अमित रावत, पार्थ जुयाल, रणधीर सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन अचलानंद डांडरियाल ने किया।