शिविर में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर विद्यालय सभागार में शुरू हो गया है। इस दौरान बच्चों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्य अतिथि पीटीए अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि एनएसएस के जिला प्रभारी परितोष रावत ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि सेवा कार्य सबसे बड़ा धर्म है। एक कर्तव्यशील नागरिक को सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। विशिष्ट अतिथि परितोष रावत ने कहा कि आज इस संगठन के माध्यम से देश के छात्र एवं युवा सेवा कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। तत्पश्चात स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान प्रधानाचार्य मुकेश रावत, डा. पदमेश बुडाकोटी, मनमोहन सिंह चौहान, एनएसएस प्रभारी भारत सिंह नेगी एवं देवेंद्र रावत सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।