एड्स सभ्य समाज के लिए अभिशाप
पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत में एनएसएस व रेडक्रास की ओर से आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत में एनएसएस व रेडक्रास की ओर से विश्व एड्स दिवस पर जनचेतना संगोष्ठी का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि एड्स सभ्य समाज के लिए अभिशाप है।
बुधवार को एकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत इंटर कॉलेज सुरखेत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के गढ़वाल मंडल समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने कहा कि एड्स एक प्रकार का लैंगिक संचारित रोग है, जो लैंगिक संबंधो के कारण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संचारित होता है। यौन जनित यह संक्रामक बीमारी क्षमता कम हो जाती है। इस दौरान उन्होने एडॅस की उत्पत्ति, एड्स के प्रारंभिक लक्षण, एड्स से बचाव व परीक्षण इलाज की जानकारी भी दी। कहा कि एड्स विश्व का सबसे खतरनाक रोग है यह कलयुग का भस्मासुर है। कारगर इलाज न होने के कारण एड्स के संबंध में सही जानकारी व बचाव ही एक उत्तम तरीका है। कहा कि देश में एड्स के आंकडे़ निरंतर बढते जा रहे हैं जो कि सभ्य समाज के लिए एक अभिशाप है। इस अवसर पर आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता में एनएसएस छात्र-छात्राओं द्वारा स्लोगन लिखकर एड्स से जागरूकता का संदेश दिया गया। इस मौके पर शिक्षक प्रमोद रमोला, शिक्षिका सरोज रावत, विजेता गडोई, करन नगी, सनी, सोहित, रौनक, अमीषा, प्रिया, अंजली, मोनिका, गौरी, निशा, प्रीति, मानसी नेगी, नेहा उपस्थित थे।