साइबर सेल ने पैसे वापस कराकर पीड़ितों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जनपद पौड़ी गढ़वाल में साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने साइबर सेल टीम को पीड़ितों की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उनके साथ ठगी की गई राशि को वापस दिलाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। साइबर सेल की टीम ने तीन पीड़ितों के खाते में ठगी की गई धनराशि को वापस करवाया है। ठगी की रकम मिलने एवं त्वरित कार्यवाही कराने पर पीड़ितों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे एवं साइबर सेल टीम की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे की ओर से साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु गठित साइबर सेल को जनपद में साइबर ठगी सम्बन्धी किसी भी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु आदेशित किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चन्द सुयाल के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण में साइबर सेल द्वारा तत्परता से कार्य करते हुए साइबर ठगी का शिकार हुए लोगों के खातों में धनराशि वापस कराई जा रही है। इस अभियान के क्रम में संदीप बिष्ट निवासी बालासौड़ के खाते से आनलाइन पीजी बुकिंग के नाम पर ठगी 18,020 रुपए की धनराशि की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए 18,000 रूपए की धनराशि आवेदक के खाते में वापस कराई गई। साथ ही शुभम मैंदोली निवासी शिवपुर के खाते से आनलाइन साइकिल आर्डर के नाम पर ठगी गई 13,000 रूपए व ऋषि रावत निवासी निम्बूचौड़ के खाते से ऑनलाईन मोबाईल बुकिंग के नाम पर ठगी गई 12,700 रुपए की धनराशि को पीड़ितों के खाते में वापस कराया गया।
एसएसपी श्वेता चौबे ने लोगों से किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहने, ओटीपी और एटीएम पिन शेयर न करने, अंजान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफ से संबंधित लिंक पर क्लिक न करने, अंजान क्यूआर कोड स्कैन न करने की अपील की है। एसएसपी ने कहा कि जागरूकता से ही साइबर ठगी से बचा जा सकता है। कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना एवं साईबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें। साइबर पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल राजेन्द्र सिंह खोलिया, उपनिरीक्षक जयपाल सिंह चौहान, कांस्टेबल अरविन्द राय, विमला नेगी, उत्तम सिंह आदि शामिल थे।