लगातार बढ़ रहे साइबर ठगी के मामले, पुलिस ने लौटाएं 50 लाख
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पुलिस के लगातार जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद भी लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे है। जिले में अब तक करीब सात सौ मामले केवल साइबर अपराध से जुड़े ही पुलिस के सामने आ चुके है। पौड़ी जिले में बीते नौ महीनों में पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के शिकार लोगों के करीब 50 लाख लौटाएं है।
एक साल में औसत एक हजार मामले केवल साइबर अपराध से जुड़े ही पुलिस को देखने पड़ रहे है। जिसमें फाइनेंशियल फ्रॉड से लेकर सोशल साइड का गलत इस्तेमाल, फर्जी कॉल और आईटी ऐक्ट से अन्य जुड़े अन्य मामले भी शामिल है। साइबर अपराध को छोड़ दे तो जिले में अन्य अपराध करीब साढ़े सात सौ तक चले जाते है। लेकिन साइबर से जुड़े मामलों इस बीच कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहे हैं। साइबर ठगों से निपटने के लिए पुलिस ने कोटद्वार के साथ ही अब श्रीनगर में अलग से दफ्तर खोला है। यही नहीं पौड़ी के एसएसपी ने जिले की कमान संभालते ही फाइनेंशियल मामलों से निपटने के लिए बाकायदा एफएफयू यानी फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट का भी गठन कर दिया था। ऑनलाइन ठगी के मामलों में कोटद्वार में मेडिकल कैंप लगाने के नाम एक महिला से करीब 24 हजार की ठगी, बीमा पॉलिसी के नाम कालागढ़ के एक व्यक्ति से करीब पौने 2 लाख की ठगी से लेकर ऑनलाइन लोन देने के नाम पर कोटद्वार की एक महिला से साढ़े 9 लाख की ठगी के साथ ही श्रीनगर निवासी एक व्यक्ति से करीब 70 हजार की ठगी जैसे मामलों को हल करने में पुलिस को सफलता मिली।