साइबर ठग ने खाते से एक लाख रुपये निकाले
हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र की एक युवक को गूगल से क्रेडिट कार्ड के कस्टमर केयर का नम्बर सर्च करना महंगा पड़ गया। सर्च किए नम्बर पर फोन किया तो सामने से बात कर रहे व्यक्ति ने एक एप डाउनलोड कराकर पीड़ित के खाते से एक लाख रुपये निकाल लिए। अब पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी तहरीर में ग्राम नन्दपुर हल्द्वानी निवासी मनोज जोशी ने बताया कि उनका कुसुमखेड़ा स्थित एक बैंक में खाता है। कुछ दिन पहले उनके फोन में मैसेज आया कि क्रेडिट कार्ड के 809 रुपये जमा करने हैं। जोशी के अनुसार, उन्होंने क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल ही नहीं किया था। इस बारे में जानकारी लेने के लिए उन्होंने टोल फ्री नम्बर पर फोन किया तो कहा गया कि क्रेडिट कार्ड के कस्टमर केयर से सम्पर्क करें। इसके बाद उन्होंने गूगल से कस्टमर केयर का नम्बर सर्च किया। उस नंबर पर कल करने पर साइबर ठग ने एक एप डाउनलोड कराया। ठग ने ओटीपी की जानकारी भी ले ली, इसके बाद उनके खाते से 1 लाख 1 हजार रुपये निकाल लिए। एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।